The 2nd ODI against New Zealand will be a must-win game for India. After the highs of a 5-0 T20I whitewash, the Virat Kohli-led side could not bring their A-game to the table against New Zealand, who rode on a brilliant hundred by Ross Taylor and important fifties by Tom Latham and Henry Nicholls.India’s predicted XI for the India vs New Zealand ODI in Auckland.
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में करारी हार मिली। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 347 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी टीम इंडिया हार गई। अब इस करारी हार के बाद भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। कप्तान विराट कोहली ऑकलैंड वनडे में दो बड़े बदलाव के साथ उतर सकते है।पहला मुकबला हारने के बाद भारत को सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है।
#INDvsNZ #2ndODI #PredictedXI #AucklandODI